Homeनई दिल्लीमोदी सरकार ने कनाडा के नागरिकों पर भारत में प्रवेश पर लगाया...

मोदी सरकार ने कनाडा के नागरिकों पर भारत में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, तत्काल प्रभाव से निलंबित की वीजा सेवा…

मोदी सरकार ने कनाडा के नागरिकों पर भारत में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, तत्काल प्रभाव से निलंबित की वीजा सेवा

नईदिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार बेहद सख्त एक्शन मोड में आ गई है। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इससे पहले भारत की ओर से कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की गई है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके हैं।

जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत की छवि बिगाड़ने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिय समेत कई अन्य देशों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया। मगर उसमें ट्रुडो को कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद से अब भारत-कनाडा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत पर आरोप लगाए जाने और एक शीर्ष भारतीय राजनियको को देश से निकालने के बाद दोनों देशों के संबंध बेहद नाजुक हो गए हैं। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा का निलंबित कर दिया है।

भारत ने तत्काल प्रभाव से इस सेवा को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है। आगे के अपडेट के लिए वेबसाइट पर देखते रहने को कहा है।

अभी भारत की ओर से कई और सख्त एक्शन लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एनआइए ने कनाडा में रहने वाले कई आतंकियों की सूची भी जारी की है। ताकि उन्हें भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद समर्थन देने वाले कनाडा की पोल पूरी दुनिया के सामने खोली जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: