रायपुर. छत्तीसगढ़ से राजसभा के दोनों चेहरे बाहर के होंगे. रविवार को देर रात को कांग्रेस ने जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजित रंजन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों सीटों पर बाहरी व्यक्तियों को उम्मीदवार घोषित करके कांग्रेस राज्य के कार्यकर्ताओं को झटका दिया है. छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता संसद के ऊपरी सदन में जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे. चुनावी वर्ष में किसी को टिकट देकर भूपेश बघेल कार्यकताओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते हैं. इस वजह से ही दोनों सीटों पर राज्य के बाहर राजीव शुक्ला यूपी और रंजित रंजन बिहार से कांग्रेस के चेहरे बने हैं. बाहरी को टिकट देकर भूपेश बघेल से कार्यकर्ता नाराज भी होंगे. मगर मुख्यमंत्री समय के साथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करना बहुत अच्छे से जानते हैं. छत्तीसगढ़ से कभी तुलसी साहू, प्रियंका गांधी आदि के नाम जोरों से चल रहे थे. राजीव शुक्ला जाने माने पत्रकार रहे हैं. बरसों से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं. वहीं रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू याद की पत्नी हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं. आज की तारीख में राज्यसभा में चार में से तीन सदस्य बाहरी हैं, फुलोदेवी नेताम को छोड़कर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:01 IST