नई दिल्ली. श्रीलंका में आर्थिक संकट बद से बदतर हो रहा है. लाखों डॉलर की विदेशी मदद के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा. मंहगाई आसमान छू रही है लिहाजा लोग दो वक्त की रोटी के लिए विरोध प्रदर्शन करने में जुट गए हैं. जो लोग गरीब हैं या बेरोजगार हो चुके हैं, वे अब सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. ये लोग सरकार से दो समय के भोजन की मांग कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूर और हालिया आर्थिक संकट के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हजारों बेरोजगार इस प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं. आज इन लोगों को कोलंबो स्थित एक ट्रस्ट ने कोलंबो के गाले फेस में भोजन दिया. ये लोग लंबी कतारों में खड़े होकर भोजन पाने का इंतजार कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 20:41 IST