
100 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार, इन जगहों पर होना था सप्लाई…
RASHTRAVADI NEWS OFFICE DESK :- 100 crore heroin seized : इंदौर नारकोटिक्स टीम ने इटारसी शहर के सूर्या होटल (Surya Hotel in Itarsi City) से 100 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है।
टीम ने यहां नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों को करीब 20 किलो हिरोइन के साथ पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। टीम ने होटल के कमरे से मिजोरम की 3 युवतियां और नाइजीरियन 2 युवक को पकड़ा है।

100 crore heroin seized : बुधवार की रात इंदौर से नारकोटिक्स विभाग की एक टीम इटारसी पहुंची और शहर के एक होटल में छापा मारा। नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई की खबर स्थानीय पुलिस को तक नहीं लगी।
गुरुवार को नर्मदापुरम एसपी डॉ गुरुकरन सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग इंदौर के द्वारा इटारसी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. जिसमे कुछ आरोपी 20 किलो हीरोइन जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 100 करोड़ है।
बता दें कि इटारसी देश के प्रमुख रेलवे जंक्शन में से एक है जहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन गुजरती है अंदेशा ये भी है कि आरोपी जल्द ही हेरोइन की इस खेप को देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचाने की फिराक में थे।
