ACCIDENT BREAKING :उड़ीसा के नलपावन्ड से जगदलपुर की ओर जा रहे थे हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत…
OFFICE DESK : उड़ीसा रोड आडावाल के पास परिवार को हुए कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
बोधघाट थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दोपहर 12:00 बजे उड़ीसा की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 17 केजे 9461 विपरीत दिशा से आ रही,
मोटरसाइकिल को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया तेज रफ्तार कार की ठोकर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक शुबलन कश्यप 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला सुदिष्ठा कश्यप ने मीका जा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया बताया जा रहा है
कि दोनों उड़ीसा के नलपावन्ड निवासी थे किसी काम से जगदलपुर की ओर आ रहे थे।