CG Big Breaking : राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मुहर, सोनिया गाँधी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए मोहन मरकाम:-
office desk raipur :- पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ वे यहां होने वाली बैठक में शामिल होंगे जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। बताया जा रहा है,
कि इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है वहीँ कयास लगाए जा रहे हैं कि देर शाम तक दोनों नामों की घोषणा भी की जा सकती है।
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ से दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव किया जाना है जिसके लिए अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।
फिलहाल प्रदेश के दो सांसद रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है और 31 मई तक नामांकन दाखिल करना है।
नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी। वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा।
शाम पांच बजे से मतगणना होगी। हालाँकि अभी तक दोनों पार्टियों ने अपने खेमे से नामों की घोषणा नहीं की है।