
नई दिल्ली (CG Board 10th 12th Supplementary Exam 2022, cgbse.nic.in, CG Board Result 2022). छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 में साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2022 को जारी हुआ था.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 93 हजार 529 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. वहीं, 12वीं में 59 हजार 494 छात्र फेल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म डाउनलोड कर सबमिट करना होगा.
कब होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022?
छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 का फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख 31 मई 2022 निर्धारित की गई है. छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने सप्लीमेंट्र परीक्षा 2022 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है. स्टूडेंट्स को cgbse.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
कैसे भरें छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म?
31 मई 2022 तक छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म न भर पाने वाले स्टूडेंट्स 7 जून 2022 तक 500 रुपये लेट फीस के साथ अपना फॉर्म भर सकते हैं. जानिए सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने के स्टेप्स.
1. ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं और वहां नजर आ रहे हाईस्कूल या हायर सेकेंडरी के लिंक पर क्लिक करें.
2. वहां अपना रोल नंबर एंटर करें.
3. फिर सर्च बटन प्रेस करें. स्क्रीन पर आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम जैसी डिटेल्स आ जाएंगी.
4. आप जिस विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहते हैं, उसका विवरण देखें.
5. इसके बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: 12वीं के बाद कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? यहां जानें आसान तरीके
RBSE 10th 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें? नोट करें ये नंबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CG News, Chhattisgarh Board Results, छत्तीसगढ़
FIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 14:48 IST
