CG Crime: फैंसी जेवर की डिमांड कर सोने से भरा डिब्बा ले उड़े आरोपी, CCTV में भागते आए नजर :
सकती। जिले के एक ज्वेलरी शॉप से लाखों की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। यहाँ के धनराज ज्वेलर्स में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सामान दिखाने के बहाने सोने के जेवरों को ले भागे। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की पतासाजी कर रही है।
दुकान संचालक ने बताया कि दो युवक सोने का पेंडेंट लेने के बहाने दुकान में आए थे। पेंडेट पसंद नहीं आने की बात कहते हुए दोनों ने फैंसी पेंडेंट दिखाने को कहा।
जिस पर दूकान संचालक ने थोड़ी देर बाद आने को कहा। लेकिन युवकों ने तुरंत जरूरत है ऐसा कहने लगे। इस पर दुकानदार दूसरी दुकान से पेंडेट लाने चला गया।
संचालक के बेटे को उलझाकर रखा
इसी बीच मौका पाकर दुकान में संचालक के बेटे को दोनों युवक बातों में उलझाकर रखा और काउंटर के नीचे से सोने के आभूषण का डिब्बा ले भागे।
दुकानदार जब दुकान पहुंचा तो काउंटर में देखा तो एक डिब्बा गायब था। जिसके बाद दुकान संचालक ने तत्काल इसकीं सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।