अगर आप किसान हैं और PM Modi से फ्री में 2000 रुपये पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।
दरअसल किसानों की आर्थिक स्थति को सुधारने के लिए PM Modi किसानों को 3 किश्तों में 2000 रुपये देती है।
OFFICE DESK : अगर आप किसान हैं और PM Modi से फ्री में 2000 रुपये पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल किसानों की आर्थिक स्थति को सुधारने के लिए मोदी सरकार किसानों को 3 किश्तों में 2000 रुपये देती है।
ऐसे में अब सरकार ने PM Kisan योजना का लाभ पाने वाले किसानों के लिए e-KYC जरूरी कर दिया है। e-KYC कराने की लास्ट डेट 31 मई है।
ऐसे में जिन PM Kisan लाभार्थियों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके पास अब सिर्फ 3 दिन का समय है। अगर किसान इसे करने में असफल रहते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का फायदा इस बार नहीं मिल पाएगा। ‘
11वीं किस्त के हिस्से के रूप में बैंक खातों में 2000 रुपये प्राप्त करने के लिए, लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द ईकेवाईसी पूरा करें। आप घर बैठे PM Kisan योजना का फायदा पाने के लिए e-KYC कर सकते हैं:
घर बैठे ऑनलाइन e-KYC करने का तरीका
Step 1: ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
Step 2: यहां ‘फार्मर्स कॉर्नर’ वाले विकल्प को चुनें।
Step 3: अब यहां पर दिए हुए ‘ई-केवाईसी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद अपने आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
Step 5: फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डालें जहां आपको ओटीपी मिलेगा, अब OTP को दर्ज करें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जायेगा, और आपके खाते में 2000 रुपये आ जाएंगे। अगर आपको प्रोसेस पूरा करने में समस्य आ रही है तो आधार सेवा केंद्र से संपर्क करें।