केशकाल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल:टाटामारी में पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र शुरू, महिलाओं ने किया उद्घाटन :
OFFICE DESK : अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत केशकाल विधानसभा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को टाटामारी में पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए टूरिस्ट इन्फॉरमेशन सेंटर का बिहान समूह की महिलाओं से उद्घाटन करवाया।

बाद में उन्होंने सेंटर का निरीक्षण करते हुए मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट और इसके लोगो का विमोचन किया।
टाटामारी के बिहान समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू व जयंती ध्रुव ने सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम सहित अन्य मौजूद थे।
146.62 करोड़ रुपए के काम शुरू होंगे
केशकाल दौरे पर सीएम भूपेश ने 146.62 करोड़ की लागत से होने वाले 171 विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें टाटामारी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 40.94 करोड़ रुपए की लागत से हुए 43 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं 105.67 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 128 कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसमें पीडब्ल्यूडी का 11.17 करोड़, आविवि के 26.18 करोड़, जिला निर्माण समिति के 1.71 करोड़, आविवि के 5.86 करोड़ के कामों का भूमिपूजन भी शामिल है।
टाटामारी में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र वंश गोयल ने अपने बालमन से सीएम से स्कूल चलने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने सहजता से वंश के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए
कहा कि जल्दी ही तुम्हारे स्कूल भी आऊंगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से भी मुलाकात की।