
जगदलपुर : एक बीघा में लगे फसल के लिए, शिव शंकर मिश्रा : 500 एमएल नैनो यूरिया पर्याप्त है
OFFICE DESK JAGDALPUR : यूरिया के एक बैग की कीमत से आधी से भी कम है नैनो यूरिया की कीमत
बस्तर जिले के सभी आदिम जाति सहकारी समितियों में नैनो यूरिया प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाया गया।
नैनो यूरिया उपयोग करने के फायदे और पर्यावरण की सुरक्षा की जानकारी इफको के क्षेत्रीय अधिकारी शिव शंकर मिश्रा ने सोमवार को किसानों को दिया।
उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया 500 एमएल में उपलब्ध है। जो एक बीघा में लगे फसल के लिए पर्याप्त है। जिसकी लागत भी यूरिया के एक बैग से आधी से कम है।
किसान धान व गेंहू के साथ ही अन्य फसलों में आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कलोल में नैनो यूरिया के संयंत्र के लोकार्पण को सीधा प्रसारण इफको-ई-बाजार के द्वारा कराया गया था।
इफको-ई-बजार के रामानुज कुमार व उमेश कुमार सिंह के द्वारा किसानों को नैनों लिक्विड यूरिया का प्रयोग करने की सलाह विस्तार पूर्वक दी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन को किसानों ने धैर्य से सुना। नैनो यूरिया को अधिक प्रयोग कर किसान अपने आमदनी को दोगुना करने के साथ मिट्टी को बंजर होने से बचा सकते हैं।
