
रायपुर- किराये के मकान में दंपति ने लगाई फांसी, पंखे से लटकी मिली लाश :
रायपुर के तरुण नगर इलाके के घर में बीती देर रात दंपत्ति की लाश पंखे में लटकी मिली है. ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का बताया जा रहा है. मामले में दंपत्ति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में पहचान हुई है.
बताया जा रहा है कि दोनों ने जहां खुदखुशी की है वहां 1 महीने पहले ही किराए से कमरा लेकर रह रहे थे. हालांकि पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. कमरे को खोलकर मंगलवार को पंचनामा होगा.
