TMKOC New Entry : गोकुल धाम में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, जब ये बोल्ड ऐक्ट्रेस लेगी एंट्री :
OFFICE DESK RAIPUR : TMKOC New Entry सबटीवी के सबसे चर्चित शो तारक महता लका उल्टा चस्मा में आगामी एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने जा रहा है।
जहां पुराने कलाकारों ने बाईट हफ़्तों में शो से आउट होने का फैसला किया वहीँ अब गोकुल धाम के सबसे बड़े बैचलर की शादी होने जा रही हैं।
जिसके साथ ने किरदार और उसके लिए नए कलाकार की एंट्री होने जा रही है। जिसके बाद गोकुल धाम सोसाइटी में आने वाले चेंज के लिए शो देखना होगा…. |
हाल ही में इस शो में दया बेन के किरदार की दोबारा वापसी की बात सामने आई थी। इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर असित मोदी ने दी थी।
हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस किरदार में दिशा वकानी वापसी करेंगी या किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।
हाल ही में इस शो में दया बेन के किरदार की दोबारा वापसी की बात सामने आई थी। इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर असित मोदी ने दी थी।
हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इस किरदार में दिशा वकानी वापसी करेंगी या किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।