“कुशाभाऊ ठाकरे विस्तारक योजना के अंतर्गत दंतेश्वरी वार्ड के बूथ क्रमांक 115 में युवाओं की बैठक।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- (कुशाभाऊ ठाकरे) आज दंतेश्वरी वार्ड में शक्ति केंद्र विस्तारक कमल चंद भंजदेव ने बूथ स्तर की बैठक में आजाद चौक युवा गणेश उत्सव समिति के सदस्यों से मिलकर।

उनके साथ अपनी बातों और विचारों का आदान प्रदान किया समिति के सदस्यों द्वारा आयोजन मैं उत्पन्न होने वाली असुविधाओं के बारे में कमल चंद जी से विस्तार पूर्वक उनके समक्ष रखा और भविष्य में उनसे ये आशा की है कि उन सभी असुविधाओं को दूर करने में वह उनकी भरपूर मदद करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन दंतेश्वरी वार्ड के पार्षद राजपाल कसेर के द्वारा किया गया, इस बैठक में उपस्थित वार्ड के वरिष्ठ कमल देव झा, शक्ति केंद्र प्रभारी मनोहर दत्त, तिवारी रोशन झा, सूर्य भूषण सिंह, साकेत झा,
युवा समिति के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, यस ओझले, कुणाल सिंह, प्रदीप नाग, गुरप्रीत सैनी, सुमित गुप्ता, गौरव सेठिया, तलविंदर सिंह एवं सदस्य उपस्थित थे।