CG BREAKING : अज्ञात युवक का इंद्रवती नदी नया पुल के नीचे मिला शव :-
OFFICE DESK JAGDALPUR :- इंद्रवती नदी नया पुल के नीचे शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है।
इंद्रवती नदी में शव मिलने की जानकारी पर कोतवाली थाना प्रभारी के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवा दिया गया।
पुलिस मृतक की शिनाख्त की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक शव देखे जाने की सूचना मिली, शव को बाहर निकालने के लिए नगर सेना सेनानी एस मार्बल को सूचना दिया गया।
नगर सेना के बाढ़ बचाव दल की टीम के जवानों ने शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव 24 घंटे से ज्यादा पुरानी होने का अनुमान है।