
काठमांडू में गोलगप्पे पर लगा प्रतिबंध, जानिए स्थानीय प्रशासन को किस वजह से उठाना पड़ा बड़ा कदम
OFFICE DESK KATHMANDU : नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे की बिक्री पर स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. भारत की ही तरह नेपाल में आम लोगों में गोलगप्पे लोकप्रिय हैं, लेकिन प्रतिबंध लगाए जाने के पीछे बड़ी वजह भी है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से काठमांडू घाटी में हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन (ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी) ने गोलगप्पे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है,
जिससे हैजा पर नियंत्रण हासिल करने में मदद मिल सके. केवल गोलगप्पे ही नहीं स्थानीय प्रशासन खुले में बेचे जाने वाली तमाम चीजों की बिक्री को लेकर सख्ती अपना रहा है.
शहर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेथु ने बताया कि हैजा की रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों और कॉरिडोर में गोलगप्पे की बिक्री को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके साथ ही लोगों को भी ऐसी चीजों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है जिससे हैजा का प्रकोप बढ़ सकता है.
