रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर वो खुद परीक्षा दे रहा था. आरोपी बिहार का रहने वाला है. सरोना स्थित परीक्षा केंद्र में ईएसआईसी और एमटीएफ परीक्षा में शामिल हो रहा था. इसके बाद परीक्षकों ने एडमिट कार्ड और फोटो के आधार पर संदेह होने से उसे पकड़ा. परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले में मुन्ना भाई और परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ईएसआईसी और पीटीएफ की ओर से चपरासी के लिए विगत दिनों वैकेंसी निकाले गए थे. इसमें बिहार निवासी दिनेश कुमार यादव ने भी आवेदन किया था. रायपुर के एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि दिनेश कुमार यादव के स्थान पर प्रारंभिक परीक्षा में मनीष बैठा था और रविवार को मुख्य परीक्षा में भी मनीष एक बार पुनः शामिल हुआ. इसके बाद आरोपी की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है. वही आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर उससे मिले इनपुट के आधार पर आरोपी दिनेश यादव को भी भिलाई से गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस तरह से धोखाधड़ी कर भर्ती परीक्षा में शामिल होने का बड़ा गैंग छत्तीसगढ़ में संचालित किया जा रहा है.
भिलाई में भी हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि बीते मई माह में भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह दूसरे युवक के शामिल होने का मामला दुर्ग जिले के भिलाई में भी सामने आया था. सीआईएएफ की आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही थी. परीक्षा केन्द्र से तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में इस पूरी वारदात के मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इसके बाद अब रायपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 14:52 IST