दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पुलिस आरक्षक को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है. आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. आरक्षक पर कबाड़ी वाले से रिश्वत लेने के आरोप हैं. आरोप में बताया गया है कि पुलिस आरक्षक ने पेटीएम द्वारा रिश्वत की रकम ली. इतना ही नहीं उसने वरिष्ठ अधिकारियों को भी पैसे देने की बात कबाड़ी वाले से कही. मामले में शिकायत के बाद दुर्ग एाएसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई की है. आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक किशोर सोनी पद्मनाभपुर चौकी में पदस्थ था. शिकायत के मुताबिक आरक्षक ने चोरी के सेंटरिंग प्लेट खरीदने वाले आरोपी बिट्टू उर्फ मोहम्मद आमिर गहलोत निवासी तकिया पारा दुर्ग से 5000 रुपये की रिश्वत ली थी. आरोपी ने नगद न लेकर पेटीएम द्वारा पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे. इसकी शिकायत मिलने पर बीते मंगलवार की शाम को दुर्ग एसएसपी ने कार्रवाई की है. आरोपी की थाने से तत्काल हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया गया. इतना ही नहीं विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए. जांच के बाद अब मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
अधिकारियों के नाम पर मांगे 35 हजार रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक सोनी ने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से भी रिश्वत की डिमांड की थी. कबाड़ी वाले से उसने कहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों को भी पैसे देने होते हैं. इसके लिए उसने 35000 रुपये की मांग कबाड़ी वाले से की थी. शिकायत के बाद एसएसपी अभिषेक पल्लव ने विभागीय जांच के आदेश दिए और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरक्षक के खिलाफ मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 11:19 IST