माले. मालदीव की राजधानी माले में मंगलवार को इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर एक इवेंट में भीड़ ने हमला किया. मालदीव सरकार और भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के दौरान उग्र भीड़ ने योगासन कर रहे लोगों को साथ बदसलूकी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
योग का आयोजन राजधानी माले के राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेटियम में आज सुबह रखा गया था. तभी वहां भीड़ ने हमला बोल दिया. उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. उत्तेजित भीड़ ने हमला तब बोला जब स्टेडियम में मौजूद लोग सुबह के वक्त योग कर रहे थे.
BREAKING: Dramatic video from the Maldives show a group of extremists disrupting Yoga Day celebrations in the capital Male. pic.twitter.com/VuPvfxJLWc
— BNN 🇲🇻 Newsroom (@BNNMV) June 21, 2022
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हाथों में झंडे लेकर आई भीड़ को काबू में करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, इस पर भी हालात काबू में नहीं होने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
International Yoga Day 2022: नेपाल से ब्राजील तक, दुनिया ने ऐसे मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मालदीव के युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के साथ मिलकर योग और ध्यान सत्र आयोजित किया था. घटना के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कहा गया है कि हमलावर योग साधकों पर धावा बोल रहे हैं और पुलिसकर्मी बीच बचाव कर रहे हैं. कुछ के हाथ में लाठियां थीं तो कुछ झंडों के डंडों से मारपीट पर आमादा थे.
राष्ट्रपति सोलिह ने दिए जांच के आदेश
घटना पर चिंता जताते हुए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार इस घटना पर बहुत चिंतित है. इसके जिम्मेदारों को जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: International Yoga Day, Maldives
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 14:42 IST