कीव: रूसी हमलों का मुकाबला करने में केवल यूक्रेन (Russia-Ukraine war News) के सैनिक ही नहीं बल्कि नागरिक भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसका एक उदाहरण तब सामने आया जब एक किशोर और उसके पिता ने रूसी टैंक और ट्रक की एक छोटे ड्रोन के जरिये तस्वीरें लीं और इन्हें सेना को भेज दिया.
रूसी टैंक और ट्रक किशोर के गांव के करीब पहुंचे तो उसने और उसके पिता ने चुपके से अपने छोटे ड्रोन को उड़ा दिया और उन्होंने कीव की ओर बढ़ते हुए बख्तरबंद टुकड़ी की तस्वीरें लीं और इन तस्वीरों और अन्य जानकारी को यूक्रेनी सेना को भेज दिया.
सूचना के बाद यूक्रेन ने बरसाए गोले
कुछ ही मिनटों में, यूक्रेन के सैनिकों ने तोपखानों के जरिये रूसी बलों पर गोले बरसाये. एंड्री पोक्रासा (15) और उनके पिता स्टानिस्लाव की आक्रमण के शुरुआती दिनों में उनकी इस हवाई टोही कार्य के लिए प्रशंसा की जा रही है.
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों की एक टीम के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए एंड्री ने कहा, ‘‘ये मेरे जीवन के कुछ सबसे डरावने क्षण थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सशस्त्र बलों को तस्वीरें और स्थान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई.’
एंड्री के पिता स्टानिस्लाव पोक्रसा (41) ने कहा, ‘‘मैं ड्रोन का संचालन कर सकता हूं, लेकिन मेरा बेटा इसका संचालन बहुत बेहतर ढंग से करता है. हमने तुरंत फैसला किया कि वे ऐसा करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी का उपयोग करके कितने रूसी लक्ष्यों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘बीस से अधिक रूसी सैन्य वाहन नष्ट हो गए, उनमें ईंधन ट्रक और टैंक शामिल हैं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 05:00 IST