कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने दुकान से करीब 80 हजार रुपयों की चोरी कर ली. साथ ही आरोपी युवक नगदी के साथ 5 एटीएम कार्ड भी ले गया. रुपये चोरी होने के बाद मामला पुलिस में दर्ज किया गया. वहीं आरोपी युवक चुराए रुपयों से मौज काटने लगा. इसके बाद मुखबिरों द्वारा जानकारी मिली कि एक युवक जमकर पैसे खर्च कर रहा है. इसके बाद युवक को पकड़कर प्यार से पूछा तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दुकान व जिला अस्पताल केंटीन में चोरी की गई थी. आरोपी युवक ने दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये और कैंटीन से 80 हजार रुपयों की नगदी पार कर दी. इसके बाद क्षेत्र में चोरी को लेकर भय फैल गया.
अटल आवास एमपी नगर निवासी रितेश कुमार गुप्ता ने रामपुर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि काशीनगर चौकी रामपुर निवासी गणेश दास महंत पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है. इस पर गणेश दास महंत को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई. पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन थोड़े ही देर में महंत ने अपना जुर्म कबूल लिया. हालांकि महंत के पास केवल 3 हजार रुपये मिले हैं. बाकी के पूरे पैसे महंत ने खर्च डाले हैं. साथ ही रात के समय ताला तोड़ने के लिए जो रॉड महंत ने इस्तेमाल की थी वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
चोरी के बाद फैला भय
बता दें कि लगातार दो चोरियों के बाद से क्षेत्र में भय फैल गया था. दुकान से 15 हजार रुपये और कैंटीन से 80 हजार रुपये गायब होने के बाद से लोग डरे हुए थे. साथ ही पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की थी. पुलिस ने भी क्षेत्र में अपने मुखबिर सक्रिय किए थे. इसके बाद मुखबिरों द्वारा ही जानकारी मिली थी कि गणेश दास महंत नाम का युवक जमकर पैसे उड़ा रहा है. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 18:53 IST