राहुल गांधी के खिलाफ ED द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर, PCC चीफ मरकाम दल-बल के साथ दिल्ली करेंगे कूच
OFFICE DESK RAIPUR : राष्ट्रीय राजधानी में राहुल गांधी के खिलाफ ED द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने दल-बल के साथ आगामी 20 जून को दिल्ली कूच करने जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश अश्यक्ष ने बीते 15 जून को दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसके बाद अब 20 जून प्रवर्तन निदेशालय द्वार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही पूछताछ को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चांवला ने कहा कि मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस ने नारा दिया, “राहुल जी के सम्मान में, छत्तीसगढ़ मैदान में।“