नई दिल्ली. बिजनेस टाइकून और रामा प्रसाद ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भारत के उन इंडस्ट्रियलिस्ट में एक हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनके हर पोस्ट पर कोई न कोई दिलचस्प बात होती है, जो नेटिजन्स का दिल जीत लेती है. हाल ही में हर्ष गोयनका ने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से जुड़ी एक ट्वीट शेयर की है. उन्होंने एलन मस्क के पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप को शेयर किया और इसका कैप्शन लिखा- ‘क्यों एलन मस्क सफल होते हैं…’
बिजनेस टाइकून हर्ष गोयनका की ओर से शेयर किए गए 15 सेकंड की क्लिप में इंटरव्यू लेने वाला शख्स एलन मस्क ने पूछते है, ‘‘आपको लगातार तीसरी नाकामी मिली, क्या आपको लगता है कि अब इस काम को छोड़ देना चाहिए? “
Why Elon Musk succeeds…. pic.twitter.com/pDm9jPM3cb
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 14, 2022
वीडियो में टेस्ला सीईओ कहते हैं, ‘कभी नहीं, मैं कभी हार नहीं मानता. मेरा मतलब है, मुझे मरना होगा या हार मानने के लिए पूरी तरह से अक्षम होना होगा.’
हर्ष गोयनका कहते हैं कि एलन मस्क का जवाब उन व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छी प्रेरणाओं में से एक है, जो जीवन में कड़ी मेहनत करने के बाद अपनी आशा खो देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elon Musk
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 11:31 IST