विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
दंतेवाड़ा,14 जून 2022।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के द्वारा दंतेवाड़ा स्थित कारली सीआरपीएफ 111 बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सीआरपीएफ के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां जवानों को दी गई साथ ही भविष्य में जरूरतमंद की सहयोग करने के लिए आवश्यक रक्तदान के लिए शपथ दिलाई गई।
शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जिसका उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकाल एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने के लिए उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ जी सी शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार रेड क्रॉस सोसायटी जिला संगठक श्री अंकित सिंह पैथोलॉजिस्ट डॉ अग्नेश सुसन सक्रिय सदस्य श्री कोमेश मौर्य तथा ब्लड बैंक के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं स्वास्थ विभाग के द्वारा समस्त जवानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग की ओर से प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।