बस्तर में 15 जून को मानसूनी बारिश हुई लेकिन इसके बाद बारिश की बेरुखी जारी रही। पांच दिन बाद सोमवार को बस्तर अंचल में मानसून के बारिश का सिलसिला रात में भी जारी रहा, आज सुबह तक बारिश होती रही, इसके बाद दिन में बारिश थम गई, लेकिन मौसम सुहाना हो गया।
बारिश के प्रभाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही साथ ही किसानों की चिंता कुछ कम हुई है। बस्तर के किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी इसी तरह से अच्छी बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में सभी भागों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने व हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।