प्यार के चक्कर में ओवरब्रिज से कूद गईं छात्राएं, एक बहन की ऑन द स्पॉट डेथ और दूसरी गंभीर रूप से घायल :
OFFICE DESK BHILAI : उतई थाना क्षेत्र के डुमरडीह की रहने वाली 18 वर्षीय प्रियंका बांधे अपनी छोटी बहन को लेकर मरोदा ब्रिज पर देर शाम को पहुंची. दोनों बहन एक साथ छलांग लगा दिए.
इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौका पर पुलिस पहुंची, जहां से लाश बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रियंका बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है, जबकि छोटी बहन 16 साल की है. वह 10वीं की छात्रा है. दोनों ने खुदकुशी क्यों की है? इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
परिजनों से पूछताछ जारी है. छोटी बहन अस्पताल में है. बयान नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में यह पता चला है कि मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है. स्पष्ट जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.