छत्तीसगढ़ के 43 हजार सफाईकर्मियों ने दिया इस्तीफा, स्कूल खुलते ही लिया बड़ा फैसला, जाने पूरा मामला
OFFICE DESK RAIPUR : राजधानी से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे 43 हजार सफाईकर्मियों ने एक साथ अपना इस्तीफा दे दिया है। प्रदेशभर से आए सफाईकर्मियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस्तीफा सौंपा हैं।
गौरतलब है कि, गुरुवार से प्रदेशभर के स्कूलों में शाला प्रवेशउत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच 43 हजार सफाईकर्मियों ने इस्तीफा दे दिया। बता दें
कि राजधानी के धरना स्थल पर पिछले 118 दिनों से धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। उनका कहना है कि “हमें नियमित करने का वादा किया गया था, मगर वादा पूरा नहीं किया गया।“
इधर हमारी मेहनत के बदले में सिर्फ 2300 रुपए ही मिल पाता है। इसके साथ ही पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने की बात कही जा रही है।