राष्ट्रवादी न्यूज / अनिकेत शिवहरे / सम्यक नाहटा
शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो अभाविप करेगा उग्र आंदोलन।
OFFICE DEAK DANTEWADA : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विगत 74 वर्षों से राष्ट्रीय, सामाजिक, छात्र हित मे कार्यरत हैं व समय समय पर छात्र हित की समस्या को लेकर अग्रसर रही हैं।
इसी कड़ी मे अभाविप दंतेवाड़ा द्वारा शा. दंतेश्वरी महाविद्यालय दंतेवाड़ा मे स्नात्तकोत्तर की कक्षा में छात्र संख्या के अनुसार सीट बढ़ाने समेत नई संकाय प्रारंभ कराने व जंतुविज्ञान एवं वनस्पति शास्त्र मे प्रध्यापक की मांग को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन है।

गौरवतलब हैं की शा.दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो कि जिले का अग्रणी महाविद्यालय है, जिसमें जिले के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं पढ़ने हेतु जिला केंद्र में आते हैं,
जिसमे जंतुविज्ञान, वनस्पति शास्त्र विषय में एक-एक सहायक प्राध्यापक हैं, परन्तु छात्र संख्या अधिक होने के कारण इसमें छात्रों की पढ़ाई मार खा रही हैं, माना जाता हैं शा. दंतेश्वरी महाविद्यालय दक्षिण बस्तर क्षेत्र का मुख्य महाविद्यालय हैं
जिसमे वानिकी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान समेत बी. कॉम मे स्नातक स्तर की पढ़ाई होती हैं, लेकिन स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई हेतु छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई छात्र आभाव के कारण पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।
शा. दंतेश्वरी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मे केवल रसायन, जंतु विज्ञान, वनस्पति, भौतिक, राजनीति विज्ञान, इतिहास, विषय मे स्नात्तकोत्तर की नियमित छात्रों की पढ़ाई होती हैं लेकिन इन तीन बर्षो मे छात्रों की संख्या मे काफ़ी इजाफा हुआ हैं औऱ सीट की संख्या मात्र 20 हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छतीसगढ़ प्रदेश सह मंत्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की इन तीन वर्षो मे ऑनलाइन परीक्षा के चलते छात्र, छात्राओं की संख्या बढ़ गई है औऱ महाविद्यालय मे स्नात्तकोत्तर की नियमित सीट होने के कारण छात्र पढ़ाई छोड़ने मे मजबूर हैं।
हमने सीट बढ़ाने व कुछ प्रमुख विषय के स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने हेतु ज्ञापन सौंपा हैं, यदि महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगा तो अभाविप उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस दौरान विभाग छात्रा प्रमुख सरिता ठाकुर, महाविद्यालय कार्य प्रमुख शुभम मिश्रा, गिरिराज शर्मा, अनिकेत नाग, संतोष यादव, अमिता नाग, लिंगेश्वर कश्यप, सुनील कर्मा, दिनेश कश्यप, अजय कुमार, तुसार बघेल, संजय भोगामी, मोहन नाग व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।