राष्ट्रवादी न्यूज / अनिकेत शिवहरे / सम्यक नाहटा
अवैध नशीली दवाई की तस्करी करते बचेली निवासी गिरफ्तार
1 तिलक नाग पिता दिलीप नाग उम्र 19 वर्ष साकिन लेबर हाटमेट बचेली थाना बचेली जिला दन्तेवाडा छoग०
2 सुभम अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 25 वर्ष साकिन पुराने मार्केट बचेली थाना बचेली जिला दन्तेवाडा
गीदम ऑफिस डेस्क :- दिनांक 14.06.2022 को वाहन चेकिंग दौरान फरेस्ट नाका कुआकोंडा में एक संदिग्ध वाहन बिना नंबर प्लेट का सिल्वर कलर का हिरो माईस्ट्रो स्कूटी में सवार तिलक नाग पिता दिलीप नाग उम्र 19 वर्ष साकिन बडे बचेली द्वारा अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई का परिवहन करते हुए बचेली की ओर जाते हुऐ पाये जाने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ तिवारी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दन्तेवाडा
श्री योगेश पटेल के निर्देश पर एन.डी. पी. एस की कार्यवाही कि गई जिसमें 6766 नग नशीली दवाईया एवं एक नग मोटर सायकल कुल कीमती 58356 रूपये जप्त कर थाना कुआकोण्डा में 33/2022 धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट विवेचना में लिया गया आरोपी तिलक नाग द्वारा आरोपी से पुछताछ पर उक्त माल को बचेली निवासी सुभम अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 25 वर्ष साकिन पुराने मार्केट बचेली थाना बचेली जिला दन्तेवाड़ा छ0ग० के द्वारा पैसा देकर मलकानगिरी से मंगवाना बताया ।
जो कि पुर्व में भी नशीली पदार्थ के परिवहन में शामिल रहा जिस पर तिलक नाग पिता दिलीप नाग, सुभम अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल गिरफ्तारी की जा चुकी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सिध्दार्थ तिवारी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री योगेश पटेल दन्तेवाडा के निर्देश पर विगत दिनो अवैध मादक पदार्थ गांजा
अवैध शराब एवं नशीली दवाईयो अंकुश लगाने हेतु कुआकोण्डा पुलिस कि तरफ से निरीक्षक खोमन सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक कुमार चंदन सिंह, स.उ.नि. पहलाद निर्मल, सउनि नंदू ठाकुर, प्रआर. 85 भरत राम नेताम, प्र.आर.104 अजय सलाम,प्र.आर. 827 भीमाराम कुंजाम, प्र.आर .341 राज कुमार सिंह, प्र.आर .323 विरेन्द्र नाग, आरक्षक 434अमर नाग, आर. कृ. 863 ,733, 59, सहाoआर. 286, 380 का सराहनीय योगदान रहा।