प्रेम करना हुआ पाप : प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर हाथों पर लकड़ी बांधकर गांव में घुमाया
OFFICE DESK KONDAGAON : वनांचल में एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। वीडियो में युवक को लोग पीटते और कुछ कहते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी बोली हमें समझ में नहीं आ रही है।
तालिबानी सजा की ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कोंडागांव जिले के केशकाल के समीप उड़नदाबेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बडगई का बताया जा रहा है।
केशकाल के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय ने इसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज ग्रामीणों ने प्रेमी- प्रेमिका को निर्वस्त्र कर दोनो हाथों में लकड़ी बांधकर गाँव में घुमाया।
और बुरी तरह से पिटाई भी की। सोशल मीडिया में इस वारदात की तस्वीरें आने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।