NGO के बच्चों से मिले एक्टर कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 2 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद युवा प्रशंसकों को दिखाई फिल्म
OFFICE DESK : बता दें कि भूल भुलैया 2 के बाद यंग सुपरस्टार ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड देने के बाद साफ तौर से अभिनेताओं की टॉप लीग में एंट्री कर लिया है
और महामारी के बाद से एकमात्र हिंदी ब्लॉकबस्टर है जो अभी भी सिनेमाघरों में पहले से कहीं ज्यादा मजबूती से चल रही है. इससे पहले भी कार्तिक अपने फैंस के साथ गैटी गैलेक्सी में फिल्म की बिगेस्ट ओपनिंग का जश्न मना चुके हैं.

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक के पास फिलहाल शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड नेक्स्ट जैसी कुछ और दिलचस्प फिल्में लाईन में हैं.
बता दें कि Kartik Aaryan और Kiara Advani स्टारर भूल भुलैया 2 में तब्बू, राजपाल यादव और अंगद बेदी जैसे स्टार भी दिखाई दिए हैं.
वहीं, भूल भुलैया के पहले पार्ट में विद्या बालन, अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल और राजपाल यादव नजर आए थे. पहले पार्ट ने भी सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल किया था.