रेत से भरी हाइवा ने मासूम को रौंदा, 4 हिस्सों में बंट गया बच्चे का शरीर, तस्वीर देख कांप जाएगी रूह :
OFFICE DESK DAMTARI : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने 3 साल के मासूम को रौंद दिया है। जिसके बाद मासूम का शरीर कई टुकड़ों में क्षत-विक्षत सड़क पर पड़ा रहा। और चालक मौके से भाग निकला। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आमदी निवासी संतोष साहू का 3 वर्षीय मासूम बीटा लिकेश आज सुबह आंगनबाड़ी जा रहा था। इस दौरान वह आमदी चौक के पास सड़क पार ही कर रहा था,
कि एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया। जिसके बाद मासूम का शरीर कई हिस्सों में बट गया। हादसे के वक्त हाइवा में रेत लोड था। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगाम करने लगे। जब 25 हजार रुपए की सहायता राशि परिजनों को दी गई। इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और जाम खुल सका। बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।