रायपुर। हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सभी प्रदेश के बड़े दिग्गज नेता और मंत्री उपस्थित हुए थे। इसके बाद राजधानी रायपुर में भी दो दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। वहीँ अब संकल्प शिविर को बढ़ावा देने अब हर विधानसभा में इसका आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ उदयपुर प्रस्ताव को सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा रही है वहीँ 75 किलोमीटर की पदयात्रा को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। विधानसभा की शिविर में विधायक, स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इन विधानसभा में 90 से 180 दिनों में रिक्त पदों पर नियुक्ति पूर्ण करने का भी लक्ष्य भी रखा गया है। निचले स्तर की समितियों में ज्यादातर जिम्मेदारी युवाओं को दिए जाने की तैयारी है।