Sonia Gandhi ने देश के युवाओं के नाम लिखा पत्र, कहा- “अग्निपथ योजना दिशाहीन है”
OFFICE DESK : देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के युवा सड़क पर उतर आए हैं। इस बीच भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम सन्देश जारी किया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा जारी सन्देश में कहा गया है कि, “मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को नजरअंदाज किया और एक नई योजना की घोषणा की जो पूरी तरह से दिशाहीन है… मैं आप सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील करती हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है. अग्नीपथ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी”