
‘ऐसा क्या गुनाह किया?’ : कूड़ा उठा रहे लोगों पर होटल कर्मचारी ने फेंका खौलता पानी, 2 की मौत… जानें पूरा मामला
OFFICE DESK : देश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आते रहता है। ऐसा ही एक मामला आया है महाराष्ट्र के पुणे से।
जहां एक होटल कर्मचारी ने कूड़ा उठा रहे तीन लोगों को पर गर्म पानी फेंक दिया। जिससे झुलसने के चलते दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये घटना आज से एक सप्ताह पहले की है। लेकिन, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक और पीड़ित की मौत हुई। वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात पुणे के सासवड इलाके में 25 मई को हुई है। होटल संचालक नीलेश उर्फ पप्पू जगताप के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की जा रही है और होटल को सील करने की तैयारी भी की जा रही है।
