Viral Video: दुल्हन ने फेरे लेने से किया इनकार, शादी से पहले कैटरीना कैफ के ‘दूल्हे’ संग फोटो खिंचवाने को अड़ी ये दुल्हन
OFFICE DESK : जिंदगी का सबसे खास दिन होता है उसकी शादी का दिन। लेकिन क्या होगा जब इसी खास दिन पर उसे पता चले कि शादी के वेन्यू पर उसका पसंदीदा एक्टर भी वहां मौजूद है? जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है असल जिंदगी में।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेरणा नेगी नाम की एक दुल्हन को मंडप में जाने से ठीक पहले पता चलता है कि जिस होटल में उसकी शादी हो रही है, उसी होटल में एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद हैं।