बिना डिग्री और लाइसेंस वालों पर विभाग सख्त, बालोद में चल रहे अस्पतालों को सील करने कार्रवाई शुरु
बालोद। जिले में स्वास्थ्य विभाग उन अस्पताल, डॉक्टर और पैथालॉजी लैब के खिलाफ सख्त हो गया है जो बिना लाइसेंस और डिग्री के संचालित है। इन पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। आज बालोद शहर में एक अवैध पैथालॉजी लैब को सील कर दिया गया है।
दरअसल, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को जांच के दौरान भूमिका पैथालॉजी लैब में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नही मिले।
नर्सिंग होम एक्ट का खुलेआम उलंघन कर अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी लैब को स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है। भूमिका पैथालॉजी लैब के संचालक के पास न तो डिग्री थी और न ही लैब का पंजीयन।
फर्जीवाड़ा करने वालों के बीच हड़कंप
इस कार्यवाही से बिना डिग्री व मान्यता के लैब और क्लिनिक संचालकों के बीच हड़कंप मच गया हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
सीएमएचओ एसके मंडल ने माना कि जिले में कई पैथो सेंटर और क्लिनिक अवैध रूप से संचालित हैं, जिसे चिन्हांकित कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल दस्तावेजों का संग्रहण किया जा रहा है, संभव हुआ तो फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
सीएमएचओ एसके मंडल ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी खंड चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और पैथो लैब के खिलाफ कार्रवाई का निदेश दे दिया है। जिले में इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।