क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गंजेनार पहुँची जिपं अध्यक्ष
OFFICE DESK DANTEWADA: शहीद वीर गुण्डाधुर युवा समिति एवं गंजेनार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गंजेनार में किया गया।
इस प्रतियोगिता में 12 पंचायत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा विशेष रूप से मौजूद रही। फाइनल मैच ग्राम पंचायत मोलसनार व ग्राम पंचायत गंजेनार के बीच खेला गया, जिसमें गंजेनार ने जीत हासिल की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते जिपं अध्यक्ष ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं का जज्बा आज देखते ही बन रहा है। मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होना मेरे लिए गर्व की बात है। अंदरूनी इलाकों के युवा अब खेल के माध्यम से अपने गांव व जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। तुलिका ने आगे कहा की जिले में बहुत जल्दी खिलाड़ियों के लिए खेल एकेडमी का निर्माण कराया जाएगा, जहां खिलाड़ी परिसर में ही रहकर खेल के गुर सीखेंगे साथ ही नेशनल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट किट भी दिया गया, जिसे डीएसपी आशा रानी, आरआई लोकेश कसेर द्वारा खिलाड़ियों में वितरण किया गया। अंत में जिपं अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों ने विजेता टीम को 15001 रुपए व कप वहीं दूसरी टीम को 7500 रुपए व कप उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस दौरान धुरवा समाज के अध्यक्ष व आयोजन समिति से जुड़े जयराम कश्यप, अजय मरकाम, थाना प्रभारी कुआकोण्डा श्री भंडारी, सुरेश भास्कर समेत अन्य उपस्थित थे।