Google search engine
HomeBREAKING NEWSएकतरफा प्यार में प्रेमी ने 17 साल की नाबालिग लड़की की गला...

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने 17 साल की नाबालिग लड़की की गला काटकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने 17 साल की नाबालिग लड़की की गला काटकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

OFFICE DESK :- लखनऊ में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने 17 साल की नाबालिग लड़की की गला काटकर हत्या कर दी। लड़की का शव खेत पर खून से लथपथ पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है| पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया। बताया जा रहा है युवक ने खुदकुशी कर ली। हालांकि अभी तक युवक का शव पुलिस को नहीं मिला है।

थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत मौरा खेड़ा निवासी रमेश रावत की बेटी कविता की गांव के रहने वाले रोहित रावत ने शुक्रवार सुबह गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपी प्रेमी का एक नोट भी मिला है।

युवक ने लिखा है कि ‘कविता ने शादी करने के लिए मना किया, इसीलिए मैंने मार दिया।’ नोट में लिखा कि मेरे माता-पिता मुझे माफ करना, तुम्ही ने कहा जाओ मर जाओ, आप दोनों हमेशा खुश रहो।

Minor girl murdered by slitting her throat in Dubagga

कविता की मम्मी से कहना चाहूंगा कि मैंने तुम्हारी बेटी से मोहब्बत की तभी मैने कहा था कि कविता से मुझे शादी करनी है। अगर आपकी नजर में मोहब्बत करके शादी करना जुर्म है तो मैंने किया है। सॉरी कविता की मम्मी मैं कविता का साथ मरते दम तक नहीं छोड़ सकता। अगला जन्म हो तो सच्ची मोहब्बत न हो…

दक्षिण लखनऊ DCP राहुल राज ने बताया,”दुबग्गा में एक 17 साल की बच्ची का शव मिला। इसके गले पर चोट मिला है और एक चाकू भी मौके से मिला है। प्रथम दृष्टया में प्रेम प्रसंग का प्रकरण सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले में आवश्यक विधि की कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों ने बताया कि कविता शुक्रवार सुबह करीब छह बजे खेत की तरफ गई थी। काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान कविता का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। लाश पूरी तरह खून से लथपथ थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ ( दक्षिण) DCP, ADCP और ACP पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस को घटनास्थल पर ही प्रेमी का लिखा हुआ लेटर मिला। इसमें हत्या के बाद सुसाइड करने की बात लिखी थी।

पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी रोहित की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच दोपहर को सूचना मिली कि रोहित ने खुदकुशी कर ली। पुलिस व ग्रामीणों ने आसपास के बाग व अन्य झाड़ियों में दो घंटे तक तलाश की, लेकिन न तो रोहित मिला और न ही उसका शव।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments