Google search engine
HomeBREAKING NEWSकांग्रेस के बाद भाजपा ने जारी किया हिमाचल चुनाव के लिए घोषणा...

कांग्रेस के बाद भाजपा ने जारी किया हिमाचल चुनाव के लिए घोषणा पत्र, UCC के साथ वक्फ बोर्ड को लेकर कही यह बात…

कांग्रेस के बाद भाजपा ने जारी किया हिमाचल चुनाव के लिए घोषणा पत्र, UCC के साथ वक्फ बोर्ड को लेकर कही यह बात…

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र (दृष्टि पत्र) जारी कर दिया है. शिमला में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्‍प पत्र जारी किया.

इसमें भाजपा ने सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता लागू लागू करने के साथ, वक्‍फ बोर्ड से जुड़ी प्रापर्टी का सर्वे कर गैर कानूनी उपयोग होने पर कार्रवाई करने सहित 11 संकल्पों को शामिल किया है

भाजपा के 11 सूत्रीय संकल्प पत्र में हिमाचल में यूनिफार्म सिव‍िल कोड लागू करने की बात कही गई है, जिसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. अन्‍नदाता सम्‍मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे.

आठ लाख से ज्‍यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा. प्रदेश के सभी गांव पक्‍की सड़कों के साथ जोड़े जाएंगे. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा.

पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

इसके अलावा 12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा, बाकी का भुगतान सरकार करेगी. पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे. मोबाइल वैन की संख्‍या दोगुनी की जाएगी.

900 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ हिम स्‍टार्टअप योजना चलाई जाएगी. सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी. वक्‍फ की प्रापर्टी का सर्वे किया जाएगा. गैर कानूनी तरीके से उपयोग होने पर उस पर रोक लगाई जाएगी.

छात्राओं को साइकिल और स्कूटी

यही नहीं छात्राओं को साइकिल और स्‍कूटी दी जाएगी. महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा. बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी.

छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्‍कूटी दी जाएगी. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रोजगार में दिया जाएगा. मुख्‍यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटी की शादी के लिए 31 की बजाय 51 हजार रुपये दिए जाएंगे.

वादों से बढ़कर काम करने का दंभ

जेपी नड्डा ने कहा हमने जो वादे किए थे वह तो पूरे किए ही इसके अलावा भी बढ़कर काम किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों को आवास दिया गया है. इस मौके पर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित हिमाचल भाजपा के अध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments