Google search engine
HomeBREAKING NEWSVande Bharat Express : आज देश को मिली 5वीं वंदे भारत ट्रेन,...

Vande Bharat Express : आज देश को मिली 5वीं वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें रूट…

Vande Bharat Express : आज देश को मिली 5वीं वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें रूट…

OFFICE DESK :- भारत को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दक्षिण भारत के दो दिन के दौरे पर हैं.

इस बीच उन्होंने चेन्‍नई-मैसूर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. ये देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है. इसे केएसआर बेंगलुरु से रवाना किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरू में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.

ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई और आज ही शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

ये ट्रेन विशेष बेंगलुरू छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन,

केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड,

थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी. उद्घाटन विशेष इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे.

ये हैं पीएम मोदी का प्लान

पीएम मोदी 11 नवंबर की सुबह 10:20 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. वहीं दोपहर को प्रधानमंत्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी  करेंगे और तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

बता दें कि विश्व स्तरीय वंदे भारत पूरी तरह से स्वदेशी रूप से निर्मित है और यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है. ये ट्रेन ‘मेक इन इंडिया’ का एक ज्वलंत उदाहरण है.

बता दें कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को द‍िल्‍ली-कानपुर-वाराणसी रूट पर रवाना चलाया गया था. इससे पहले देश की चौथी वंदे भारत को ऊना जिले के अंब अंदौरा स्‍टेशन से चलाया गया था. यह ट्रेन अंब अंदौरा से द‍िल्‍ली पहुंचने में महज साढ़े पांच घंटे का समय लेती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments