Google search engine
HomeBREAKING NEWSहिमाचल में 1 बजे तक 37% मतदान : सबसे ऊंचे मतदान केंद्र...

हिमाचल में 1 बजे तक 37% मतदान : सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग, कुल्लू में सबसे ज्यादा वोटिंग….

हिमाचल में 1 बजे तक 37% मतदान : सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में भी वोट डालने पहुंच रहे लोग, कुल्लू में सबसे ज्यादा वोटिंग

OFFICE DESK :- हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37% वोटिंग हो चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने मतदान किया. सबसे ज्यादा 43.33% मतदान कुल्लू में हुआ.

दूसरे नंबर पर सिरमौर जिले में 41.89% मतदान हुआ है. CM जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी अब 41.17% वोटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. सबसे कम 22% मतदान लाहौल स्पीति में हुआ है.

इस बार लोगों का यही कहना है कि वह काम के नाम पर वोट करने वाले हैं. हालांकि सुबह के दौरान मतदान की रफ्तार कम थी, लेकिन धूप निकलते ही अब रफ्तार बढ़ने लगी है.

112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया. हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया.

8 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

हिमाचल प्रदेश की जनता आज अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही है. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं.

वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. फिलहाल बीजेपी सत्ता में थी, इस बार आप और कांग्रेस दोनों सरकार बनाने का दावा कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments