Google search engine
HomeBREAKING NEWSदिल्ली के फ्लैट के रेट में स्पेन में मिल रहा पूरा गांव,...

दिल्ली के फ्लैट के रेट में स्पेन में मिल रहा पूरा गांव, इस वेबसाइट पर है ऑन सेल…..

दिल्ली के फ्लैट के रेट में स्पेन में मिल रहा पूरा गांव, इस वेबसाइट पर है ऑन सेल

दिल्ली : इस गांव में बसाहट के साथ आप बेहतरीन जीवन व्यतीत कर सकते है। वो भी गांव के मालिक बनकर। बस आपको ये गांव खरीदना है। इस गांव में कुल 44 घर, एक होटल, एक चर्च,

एक स्कूल, एक म्युनिसिपल स्विमिंग पूल और सिविल गार्ड के रहने वाली एक बैरक इमारत है।इस गांव को खरीदने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं दिल्ली में आपको अपना मकान बेचना भर है।

उसकी लागत से ये पूरा गांव आपका हो जाएगा। इस गांव को www.idealista.com वेबसाइट पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

दरअसल इन दिनों उत्तर-पश्चिमी स्पेन के जमोरा प्रांत में पुर्तगाल की सीमा से लगा सल्तो डी केस्त्रो नाम का पूरा गांव दो लाख साठ हजार यूरो में बिक रहा है।

भारतीय करेंसी के हिसाब से इतनी रकम आज के लगभग सवा दो करोड़ रुपये के बराबर होती है। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कई सोसायटी में इस कीमत में फ्लैट मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन की राजधानी मेड्रिड से सड़क मार्ग के जरिये इस गांव तक तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सल्तो डी केस्त्रो में कई ऐसी इमारतें हैं,जो स्पेन की संस्कृति की झलक है। इस गांव में कुल 44 घर है,इसमें एक होटल, एक चर्च, एक स्कूल,

एक म्युनिसिपल स्विमिंग पूल और सिविल गार्ड के रहने वाली एक बैरक इमारत है। यह गांव वीरान है। इस गांव को एक बिजली उत्पादन कंपनी इबरडुएरो ने उन श्रमिकों के परिवारों के लिए बसाया था

जिन्होंने 1950 के दशक की शुरुआत में इसके पास एक जलाशय बनाने का काम किया था। जलाशय के बनने के बाद लोग गांव से पलायन कर गए और 1980 के दशक के अंत में यह पूरी तरह वीरान हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दशक से ज्यादा समय पहले यह गांव वीरान हो गया था। सन 2000 की शुरुआत में एक शख्स ने इस गांव को खरीदा था। उसने गांव को पर्यटक स्थल बनाने के इरादे से खरीदा था लेकिन यूरोजोन संकट ने योजना पर पानी फेर दिया।

रॉयल इन्वेस्ट कंपनी के एक कर्मचारी रॉनी रोड्रिगेज के मुताबिक,इस गांव के पुराने मालिक ने यहां एक होटल बनाने का सपना देखा था। लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया।

इसका काम रोक दिया गया। रॉनी ने कहा कि,वह शख्स अब भी चाहेगा कि यहां होटल बने। इसके 80 वर्षीय मालिक ने वेबसाइट पर कहा कि, ”मैं इसे बेच रहा हूं क्योंकि मैं एक शहरी निवासी हूं और गांव का रखरखाव नहीं कर सकता.”

जानकारी के मुताबिक,करीब हफ्तेभर पहले इस वेबसाइट के माध्यम से गांव को बिक्री के लिए रखा गया। अब तक पचास हजार से ज्यादा विजिटर ने इसे देखा हैं।

उनके मुताबिक,अब तक इस गांव को खरीदने में करीब 300 लोगों ने रुचि दिखाई है। फ्रांस,रूस,बेल्जियम और ब्रिटेन के ज्यादातर नागरिक इसके बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक संभावित खरीदार ने इसे रिजर्व करने के लिए पहले ही पैसा लगा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments