प्रातःकालीन आरती में श्रद्धालु गण भाव विभोर होकर झूमते आए नज़र, कथावाचक पं. संतोष शर्मा द्वारा टाटीबंध में श्रीभागवत महापुराण कथा
OFFICE DESK :- श्रीमद भागवत महापुराण कथा और श्राद्ध का आयोजन गणेश मंदिर हाल टाटीबंद में आयोजन किया जा रहा है। कथा दिनाँक 9 से 18 नवम्बर तक होगी। कथा के पहले दिन वेदी पूजन और गोकर्ण कथा हुई थी।

कल प्रातःकालीन आरती में श्रद्धालु गण भाव विभोर होकर झूमते नज़र आए। इससे पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा में में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जी की महिमा के गीतों की धुन पर भक्ति भाव से कथा का आनंद लेते रहे।

कथावाचक आचार्य पं. संतोष शर्मा द्वारा कथा के दौरान श्रीकृष्ण की भक्ति में ही लीन हो गए। कथा वाचक आचार्य डॉ विक्रांत दुबे ने श्रद्धालुओं को पावन भागवत महापुराण का महत्व बताते हुए
कहा कि जहां भी भागवत कथा होती है, वह स्थान दिव्य हो जाता है। भागवत ज्ञान गंगा है जिस प्रकार से गंगा सभी प्रकार की पुण्य प्रदान करती है। उसी प्रकार ज्ञान गंगा है। इसके सुनने कहने से पुण्य की प्राप्त होती है।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा और श्राद्ध का आयोजन गणेश मंदिर हाल टाटीबंद में दिनाँक 9 से 18 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी,