GOOGLE DOODLE: Shlok Mukherjee बने आर्टवर्क प्रतियोगिता के विजेता, कला देख आप भी कहेंगे भई वाह…
Google Doodle Today 14 November 2022 : गूगल भी आज बाल दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर बच्चों को खास तोहफा दिया है.
इस डूडल को Google4Doodle कॉन्टेस्ट के विजेता श्लोक मुखर्जी ने बनाया है. श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाया गया यह खास डूडल आज पूरे दिन गूगल इंडिया के होम पेज पर दिखाया जाएगा.
गूगल आज इस खास दिन को डूडल फॉर गूगल 2022 प्रतियोगिता के विजेता के कलात्मक काम के साथ मना रहा है. बता दें, इस प्रतियोगिता में देश के 115,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाए गए डूडल को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. विजेता की घोषणा होते ही गूगल उसे होम पेज पर ले गया.
Doodle 4 Google Contest क्या है?
गूगल हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसे दुनिया के अलग-अलग देशों में मनाया जाता है. इस प्रतियोगिता में देश का हर स्कूली बच्चा हिस्सा लेता है और अपनी कला का प्रदर्शन करता है. वोटिंग के बाद ही विनर के डूडल को गूगल के होमपेज पर रखा जाता है.
प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चे को कॉलेज में पढ़ने के लिए 30,000 डॉलर की छात्रवृत्ति, उसकी कला के डूडल वाली एक टी-शर्ट, एक गूगल क्रोमबुक और एक डिजिटल डिजाइन टैबलेट दिया जाता है.
खुश हुआ Google !
गूगल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजेताओं का डूडल पोस्ट कर खुशी जाहिर की है. गूगल ने कहा कि हम छोटे बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता से बहुत खुश हैं.
उन्होंने इसे काबिलेतारीफ बताया है, खासकर तब जब डूडल में एक कॉमन थीम पर आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो.
श्लोक मुखर्जी ने अपने डूडल में भारत को केंद्र में रखा है और लिखा है कि अगले 25 सालों में मेरे भारत के वैज्ञानिक अगर ईको फ्रेंडली रोबोट विकसित कर लें
तो यह मानवता की भलाई के लिए होगा. बता दें, भारत लगातार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजता है. साथ ही भारत आने वाले वर्षों में योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और मजबूत होगा.