HomeBREAKING NEWSCRIME NEWS : श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के साथ कोई तीसरा तो...

CRIME NEWS : श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के साथ कोई तीसरा तो नहीं, अभी भी बाकी हैं इन सवालों के जवाब….

CRIME NEWS : श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के साथ कोई तीसरा तो नहीं, अभी भी बाकी हैं इन सवालों के जवाब

OFFICE DESK :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेहरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में नित नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अब इस केस में आरोपी आफताब और श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड से पूछताछ करने वाली है।

इसी कॉमन फ्रेंड ने मृतका के पिता को सूचित किया था कि श्रद्धा से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर के कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

इस हत्याकांड के रहस्य हैं जिनसे पर्दा उठना बाकी है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े उन सवालों की छानबीन में भी जुट गई है जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। इस रिपोर्ट में एक नजर उन सवालों पर…

पहला सवाल

अभी तक आफताब कहता रहा है कि उसने इस हत्याकांड को अकेले ही अंजाम दिया है। पुलिस को आफताब के कई बयानों पर संदेह है। यही कारण है कि वह उसके हर बयान की तस्दीक कर लेना चाहती है।

कॉमन फ्रेंड से पूछताछ इसी का हिस्सा मानी जा रही है। सितंबर महीने में इस कॉमन फ्रेंड ने श्रद्धा के परिवार को बताया कि पिछले ढाई महीने से उसका श्रद्धा से कोई संपर्क नहीं हुआ है। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस दौरान श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कोई अपडेट नहीं था।

दूसरा सवाल

सवाल यह भी कि क्या इस हत्याकांड में केवल एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया था। उसने केवल एक हथियार खरीदा और इसी से हत्या को अंजाम दिया।

किसी इंसान के शरीर के 35 टुकड़े करने के लिए एक हथियार का इस्तेमाल की बात पर भी संदेह लाजमी है। सवाल यह भी कि क्या वह हथियार ऐसा था जिससे शरीर के टुकड़े टुकड़े किए जा सकें। इस हथियार की बरामदगी अभी नहीं हुई है। इसलिए पुलिस हथियार को बरामद करने में जुटी हुई है।

तीसरा सवाल

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के जिंदा होने का आभास दिलाने के लिए जून तक उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया।

आफताब ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक उसने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था। पुलिस इस फोन को बरामद करने में जुटी हुई है।

यह फोन इस हत्याकांड की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाने में काफी मददगार हो सकता है। इस फोन से यह जानकारी मिल सकती है कि क्या श्रद्धा ने अपने अंतिम दिनों के दौरान किसी शख्स को आफताब की ज्यादतियों के बारे में बताया था।

चौथा सवाल

श्रद्धा के पिता ने पुलिस के सामने ‘लव जिहाद’ की आशंका भी जताई है। यदि वाकई ऐसा था तो संदेह यह भी कि आफताब के अलावा इसमें कोई दूसरा भी शामिल था या नहीं।

पुलिस इस एंगल की छानबीन में जुटी है। मुंबई में रहने वाली श्रद्धा की दोस्तों ने इस हत्याकांड में किसी बड़ी शाजिश की आशंका जताई है। दोस्तों का कहना है

कि श्रद्धा ने काफी पहले आफताब द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताई थी। एक दोस्त ने दावा किया कि श्रद्धा ने एक बार उसे यह कहते हुए बुलाया था कि आफताब उसे मार डालेगा।

पांचवा सवाल 

सवाल यह भी उठने लगा है कि कहीं आफताब किसी दूसरी लड़की के संपर्क में तो नहीं था। दिल्ली पुलिस इसकी तफ्तीस के लिए डेटिंग ऐप बंबल (Dating app Bumble) से आरोपी आफताब के प्रोफाइल का विवरण के लिए लिख सकती है,

ताकि आरोपी से मिलने वाली महिलाओं के बारे में पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि आफताब की मुलाकात इसी डेटिंग एप पर श्रद्धा से हुई थी। एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में संदेह जताया है

कि आफताब को डेट करने वाली कोई महिला श्रद्धा की कथित हत्या के पीछे एक संभावित कारण हो सकती है। इससे उन महिलाओं का विवरण मिलेगा जो श्रद्धा के शरीर के रेफ्रिजरेटर में होने के बावजूद आफताब से मिलने इस घर में आई थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: