HomeBREAKING NEWSPathaan विवाद को देख Milind Soman को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट,...

Pathaan विवाद को देख Milind Soman को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट, कहा – ये कला है या अश्लीलता, ये तो …

Pathaan विवाद को देख Milind Soman को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट, कहा – ये कला है या अश्लीलता, ये तो …

OFFICE DESK :- एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. फिल्म को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है.

इस गाने में कई लोग दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पर सवाल उठा रहे हैं, तो कई इस गाने को अश्लील बता रहे हैं. तो कई लोग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म पठान के विवाद पर Fitness Freak Model और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) का रिएक्शन सामने आया है.

पठान विवाद पर बोले मिलिंद सोमन

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाया गया हैं.

विवाद पर बात करते हुए मिलिंद सोमन (Milind Soman) को अपने न्यूड फोटोशूट पर हुई कंट्रोवर्सी भी याद आ गई, जिसकी वजह से उनपर 14 साल तक केस चला था. मीडिया के साथ बातचीत में मिलिंद ने कहा कि कोर्ट इस बात पर विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता, इस मुद्दे को सुलझाना होगा.

फिल्म पठान (Pathaan) पर हो रही कंट्रोवर्सी और अपने मुश्किल फोटोशूट को याद करते हुए मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने कहा- कोई भी कभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है.

इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए. उन्होंने आगे कहा- बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होनी चाहिए. अगर लोग कुछ भी आपत्तिजनक कहते हैं तो इसपर कानून फैसला लेगा.

25 जनवरी को रिलीज होगी पठान

फिल्म पठान (Pathaan) की बात करें, तो ये 2023 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल के लंबे गैप के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैंस अपने सुपरस्टार को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं

लेकिन फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया है. गाने में दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पहनने पर हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है

कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है. वहीं, कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध किया है. अब विवादों के बीच शाहरुख और दीपिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है ये देखने वाली बात होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: