Google search engine
HomeBREAKING NEWSकटनी। पटवारी पांच हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार......

कटनी। पटवारी पांच हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार……

कटनी। पटवारी पांच हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

कटनी । जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को कटनी जिले की बरही तहसील के पटवारी जयप्रकाश सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि पटवारी ने स्थानीय निवासी से जमीन के नामांतरण आदेश को अपडेट कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि बरही के वार्ड नंबर 10 निवासी दिलराज किशोर पुत्र रामप्रसाद अग्रवाल ने ग्राम बिचपुरा में जमीन खरीदी थी, जिसका नामांतरण आदेश सात नवम्बर को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था,

लेकिन उसे कम्प्यूटर में अपडेट कराना था और उसके लिए पटवारी हल्का नंबर 12 बिचपुरा निवासी बरनमहगवां जयप्रकाश सिंह ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। दिलराज किशोर ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त कायार्लय में की थी।

लोकायुक्त की टीम ने मामले का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को दिलराज किशोर को पटवारी के बरही संदीप कालोनी कार्यालय में पैसे लेकर भेजा, जहां उसने जैसे ही पैसे पटवारी को दिए उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथों दबोच लिया।

आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक कमल सिंह उइके के साथ निरीक्षक रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा व अन्य अधिकारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments