HomeBREAKING NEWSCorona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन...

Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…

Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…

OFFICE DESK :- चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दुनिया में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 36 लाख मामले सामने आए हैं.

वहीं 7 दिनों में 10 हजार लोगों की मौत हुई है. चीन के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में बहुत तेजी से केस बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केसों के चलते भारत सरकार ने भी कोरोना पर एक समीक्षा बैठक बुलाई है. वहीं पहली बार छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त हुआ है. छग में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य हो गई है.

अमेरिका में 22578 केस मिले, छत्तीसगढ़ में अब एक भी मरीज नहीं

पिछले 24 घंटे की बात करें तो अमेरिका में 22578 केस मिले हैं. वहीं जापान में 72297 केस, जर्मनी में 55016 केस, ब्राजील में 29579 केस, दक्षिण कोरिया में 26622 केस मिले हैं.

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 8213 केस सामने आए हैं. ताइवान में 10359 और रूस में 6341 केस मिले हैं. वहीं कोरोना आने के 2 साल 9 माह बाद पहली बार छत्तीसगढ कोरोना मुक्त हुआ है.

छग में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. प्रदेश में आज की स्थिति में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. पिछले 24 घंटे में एक हजार 2 सौ 81 टेस्ट में एक भी मरीज नहीं मिला. वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन के सभी मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं.

हफ्तेभर में दुनियाभर में 36 लाख केस

पिछले 7 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के 3,632,109 केस सामने आए हैं. अकेले जापान में 1055578 केस मिले हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200,

अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 108577, चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 केस मिले हैं. वहीं जापान में कोरोना से पिछले 7 दिन में 1670 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा अमेरिका में भी 1607 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

चीन में कोरोना से हाहाकार, अस्पतालों में बेड की कमी

चीन में कोरोना का कहर जारी है. चीन में हालात कंट्रोल से बाहर जाते दिख रहे हैं. यहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चीन ने एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों को छिपाना शुरू कर दिया है.

उसकी ओर से कोई आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया के जरिये आ रही तस्वीरों में चीन में कोरोना का विस्फोट दिख रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है.

मरीजों का इलाज फर्श पर लेटाकर किया जा रहा है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी के साथ साथ दवा पर भी संकट गहराने लगा है. बुखार और सिरदर्द की कई जरूरी दवाएं चीन में आउट ऑफ स्टॉक हो गई है.  हर रोज सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं. वहीं, विशेषज्ञों का दावा है कि चीन में 2023 में कोरोना विस्फोट हो सकता है. यहां लाखों लोगों की मौत हो सकती है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजा अलर्ट

दुनियाभर में बढ़ रहे केसों को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट पर आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है. सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है

कि वे नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल प्रयोगशाला को भेजे, ताकि वहां इस सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग हो सके और अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट पनपता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि इस तरह की कवायद से देश में मौजूद नए वैरिएंट, यदि कोई हो, का समय पर पता लगाने में मदद लेगी और फिर इसके आधार पर केंद्र सरकार आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments