HomeBREAKING NEWSसमवेत शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर आपत्ति, बिना सहमति...

समवेत शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर आपत्ति, बिना सहमति के की गई घोषणा को लेकर समाज में नाराजगी, 23 दिसंबर को बंद का आवाहन…….

समवेत शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर आपत्ति, बिना सहमति के की गई घोषणा को लेकर समाज में नाराजगी, 23 दिसंबर को बंद का आवाहन

OFFICE DESK :- जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली समवेत शिखर तीर्थ को केन्द्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल और ईको सेंसेटिव क्षेत्र घोषित करने का जैन संवेदना ट्रस्ट ने कड़े शब्दों में विरोध किया है.

जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर और विजय चोपड़ा ने बताया कि समवेत शिखर तीर्थ क्षेत्र जो कि पारसनाथ पहाड़ी पर स्थित है. आदिकाल से जैन समाज की श्रद्धा और आस्था का केन्द्र रहा है. जहां विश्वभर के जैन समाज के लोग पूजा अर्चना करने पहुंते हैं.

ये पहाड़ी रियासतों के समय से जैन समाज के पास है. आजादी के पहले पाल गंज के महाराजा ने मूल्य लेकर 49 . 33 किलोमीटर क्षेत्र के पारसनाथ पर्वतमाला को जैन समाज को हस्तांतरित किया था.

स्वतंत्रता के बाद समय समय पर नियमों में परिवर्तन होते रहे. मुख्य रूप से 1983 में वन आरण्य क्षेत्र घोषित किया गया. फिर साल 2016 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की अनुशंसा में इसे पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया और 2019 में इसे केंद्र सरकार द्वारा इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है.

जैन संवेदना ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस पहाड़ी का मालिकाना हक जैन समाज का है उसे बिना सहमति के कैसे पर्यटन स्थल घोषित किया जा सकता है.

भारत सरकार ने जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया है फिर झारखंड , गुजरात की राज्य सरकारें और केंद्र सरकार द्वारा जैन तीर्थो को संरक्षण नहीं दे रही हैं.

जैन संवेदना ट्रस्ट ने मांग की है कि समवेत शिखर पारसनाथ पहाड़ी को संरक्षित जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित करे. इस सम्बंध में जैन संवेदना ट्रस्ट, सकल जैन समाज के साथ मिलकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री ,

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगा. 23 दिसम्बर को सकल जैन समाज से निवेदन है कि प्रतीकात्मक रूप से 12 बजे तक अपने व्यवसायिक संस्थान बंद रखें, व अखिलभारतीय जैन समाज समवेत शिखर को संरक्षित जैन तीर्थ क्षेत्र घोषित किए जाने तक मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार करेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: